Rites limited recruitment 2021: ग्रेजुएट इंजीनियर को ट्रेनी बनने का मौका, 48 पदों पर निकली वैकेंसी

rites limited recruitment 2021 राइट्स लिमिटेड ने ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी की भर्ती के लिए 30 वर्ष तक के युवाओं से आवेदन मंगाए हैं। संबंधित ट्रेड में ग्रेजुएट किए हुए उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

rites limited notification 2021, rites limited career 2021, राइट्स लिमिटेड भर्ती 2021, राइट्स लिमिटेड जॉब 2021
राइट्स लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी बनने का मौका (i-stock) 
मुख्य बातें
  • राइट्स लिमिटेड ने ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के लिए विज्ञप्ति जारी की है।
  • उम्मीदवार www.rites.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • नोटिफिकेशन के तहत कुल 48 पदों पर की जाएगी भर्ती

Rites limited recruitment  राइट्स लिमिटेड ने कुल 48 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के तहत सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ट्रेड में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी की भर्ती की जाएगी। इसमें सिविल में 25, मैकेनिकल में 15 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 8 पद भरे जाएंगे।

Rites limited notification eligibility - शैक्षणिक योग्यता

  • सिविल ट्रेड के लिए — सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक /बीएससी डिग्री
  • मैकेनिकल ट्रेड के लिए — मैकेनिकल/ प्रोडक्शन/ इंडस्ट्रियल/ आटोमोबाइल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक /बीएससी डिग्री
  • इलेक्ट्रिकल ट्रेड के लिए — इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक /बीएससी डिग्री
  • इसके अलावा आवेदकों ने गेट—2020 या गेट 2021 में भाग लिया हो।

आयु सीमा
rites limited की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 21 से 30 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना
1 जुलाई, 2021 के आधार पर की जाएगी।

Rites limited apply online - आवेदन कैसे करें

  1. उम्मीदवार सबसे पहले राइट्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rites.com/ पर जाएं।
  2. होमपेज पर सबसे ऊपर Career बटन पर माउस का कर्सर ले जाएं
  3. इसके बाद Vacancy नाम का ऑप्शन खुल जाएगा, जिस पर क्लिक करें
  4. इसके बाद आप आधिकारिक विज्ञप्ति के लिए नीचे चल रहे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

उम्मीदवार आवेदन से पहले विज्ञप्ति जरूर पढ़ें। आप चाहे तो सीधे इस लिंक https://www.rites.com/Career के माध्यम से भी नोटिफिकेशन तक पहुंच सकते हैं।

आवेदन शुल्क
rites limited recruitment 2021 के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग को 600 रुपये जबकि एससी, एसटी, विकलांग और ईडब्ल्यूएस के लिए 300 रुपये।

चयन प्रक्रिया के बारे में राइट्स लिमिटेड द्वारा घोषणा नहीं की गई है।

अगली खबर