Sarkari Naukari: अगर सरकारी नौकरी की कर रहे हैं तलाश, तो आपके लिए IIT कानपुर में है बेहतरीन मौका

News Sarkari Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आईआईटी कानपुर में जॉब का एक मौका आया है। आप नीचे दी गए विभिन्न पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 IIT कानपुर में इन पदों पर हैं भर्तियां,  ऐसे करें अप्लाई
Sarkari Naukari Recruitment 2020: IIT Kanpur Invites Applications for Vacancies 
मुख्य बातें
  • IIT कानपुर में इन पदों पर हैं भर्तियां, iitk.ac.in पर करें अप्लाई
  • सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए है बेहतरीन मौका
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख होगी 12 जुलाई

प्रदीप कुमार तिवारी, कानपुर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी IIT कानपुर ने एडमिनिस्ट्रेटिव और टेक्निकल कैडर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जुलाई, 2020 तक या उससे पहले iitk.ac.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IIT कानपुर में इन पटों पर है भर्ती:

  1. असिस्टेंट रजिस्ट्रार (लाइजन एंड हॉस्पिटैलिटी) - 1 पोस्ट
  2. स्टूडेंट काउंसलर - 2 पद
  3. कैरियर डेवलपमेंट ऑफिसर - 1 पद
  4. कैटरिंग मैनेजर - 1 पद
  5. जूनियर सुप्रिनटेन्डेंट (मीडिया संबंध) - 1 पद
  6. जूनियर सुप्रिनटेन्डेंट(संपर्क और आतिथ्य) - 1 पद
  7. जूनियर सुप्रिनटेन्डेंट(छात्र प्लेसमेंट कार्यालय) - 1 पद
  8. जूनियर टेक्निकल सुप्रिनटेन्डेंट (CCF) - 2 पद
  9. फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर - 4 पद
  10. जूनियर इंजीनियर (SCADA- सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन) - 1 पद
  11. जूनियर टेक्निशियन- 3 पद
  12. जूनियर असिस्टेंट - 2 पद
  13. ड्राईवर ग्रेड-II- 1 पद

महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन जमा शुरू होने की तिथि: 12 जून, 2020

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 जुलाई, 2020

IIT कानपुर भर्ती में शैक्षणिक योग्यता:

असिस्टेंट रजिस्ट्रार, कैरियर डेवलपमेंट ऑफिसर, जूनियर सुप्रिनटेन्डेंट- कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री, या इसके समकक्ष योग्यता।

स्टूडेंट काउंसलर -प्रथम श्रेणी के साथ क्लिनिकल सायकोलॉजी में एम. फिल होना चाहिए।

कैटरिंग मैनेजर - 05 वर्षों के प्रासंगिक अनुभव के साथ कैटरिंग / होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा के साथ स्नातक की डिग्री।

IIT कानपुर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार 12 जुलाई, 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

(लेखक प्रदीप कुमार तिवारी, टाइम्स नाउ में सीनियर रिपोर्टर हैं।)

अगली खबर