नई दिल्ली. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग ने बंपर वैकेंसी निकाली है। इसमें डिप्टी कलेक्टर, पीएसआई और जेल अधीक्षक जैसे पद शामिल हैं।
झारखंड लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर के 44 पद, पुलिस सब इंस्पेक्टर के 40 पद, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के 16 और जेल अधीक्षक के दो पद हैं।
सहायक नगर आयुक्त के 65 पद, झारखंड शिक्षा सेवा II के 41 पद, जूनियर रजिस्ट्रार के 10 पद, सहायक रजिस्ट्रार के10 पद, सहायक निदेशक के 02 पद, योजना अधिकारी के 09 पद, परिवीक्षा अधिकारी के 17 पद हैं।
15 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन
झारखंड लोक सेवा आयोग के वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी 2021 से शुरुआत होने वाले हैं। वहीं, आवेदन की आखिरी डेट की आखिरी तारीख 15 मार्च, 2021 है।
फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 मार्च, 2021 है। वहीं, प्रीलिम्स परीक्षा 2 मई, 2021 को होगी। इसके अलावा मेन परीक्षा की सितंबर, 2021 को हो सकती है।
ये है शैक्षिणिक योग्यता
वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।वहीं, आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष होगी।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु सीमा से संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।