Sarkari Naukri: जूनियर असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

जम्मू एंड कश्मीर सेलेक्शन बोर्ड ने जूनियर असिस्टेंट औऱ जूनियर स्टेनोग्राफर समेत लगभग 1700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया है। यहां पर आप 16 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं

JOB Vacancy
JOB Vacancy 

जम्मू एंड कश्मीर सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने अपने यहां पर जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर और लेबर एंड एम्पलॉयमेंट समेत 1684 पदों पर भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया है। यह उन युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है जो जम्मू एंड कश्मीर सेलेक्शन बोर्ड में सरकारी नौकरी पाने का सपना सजोए बैठे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार  जम्मू एंड कश्मीर सेलेक्शन बोर्ड ( जेकेएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां पर आप 16 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

किस पद पर कितनी वैकेंसी 

जम्मू एंड कश्मीर सेलेक्शन बोर्ड ने  जूनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर समेत लगभग 1700 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें फाइनेंस के सर्वाधिक 1246 पदों पर, ट्रांसपोर्ट के 144 पदों पर, इलेक्शन के 137 पद पर, कल्चर के 79 पद और लेबर एंड एम्पलॉयमेंट के 78 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आप 16 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन संबंधी मापदंण्ड आप जम्मू एंड कश्मीर सेलेक्शन बोर्ड (जेकेएसएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 

कैसे करें आवेदन 

जम्मू एंड कश्मीर सेलेक्शन बोर्ड के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य औऱ इच्छुक उम्मीदवार JKSSB की ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in या  sarkariresult.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । यहां पर 16 दिसंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु की गई है और 16 जनवरी 2021 आवेदन की अंतिम तारीख है।

महत्वपूर्ण तिथि

जम्मू एंड कश्मीर सेलेक्शन बोर्ड के पदों पर 16 दिसंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। यहां पर आप 16 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। 16 जनवरी आवेदन ककी अंतिम तारीख है। परीक्षा संबंधी अभी कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है, दिशा निर्देश जारी होते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा।

इस बात का रखें खास ध्यान

इन पदों पर आवेदन करते समय उम्मीदवार 10वीं के प्रमाण पत्र पर अंकित नाम और डेट ऑफ बर्थ को ध्यान से पढ़ें और आवेदन फॉर्म में वही नाम औऱ डेटऑफ बर्थ लिखें। अन्यथा सर्टिफिकेट और फॉर्म में अलग अलग नाम और डेट ऑफ बर्थ पाए जाने पर आपका आवेदन फॉर्म निरस्त किया जा सकता है। 

यह है जरूरी

आवेदन करते समय अभ्यार्थी को अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन कर अटैच करना होगा। इसके साथ ही अपने जरूरी दस्तावेज भी स्कैन पर अपने पास रखें।

अगली खबर