नेशनल हेल्थ मिशन स्टेट हेल्थ सोसाइटी (आरोग्य विभाग), सतारा, महाराष्ट्र ने फिजिशियन, एनेस्थेटिस्ट, एमओ, हॉस्पिटल मैनेजर, स्टाफ नर्स, एक्स-रे टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन और रूम सर्वेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त 2020 या उससे पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। वहीं इन पदों से जुड़ी अहम जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।
वैकैंसी डिटेल
फिजिशियन - 33 पोस्ट
एनेस्थेटिस्ट- 33 पोस्ट
मेडिकल ऑफिसर-118 पोस्ट
आयुष एमओ- 34 पोस्ट
हॉस्पिटल मैनेजर- 25 पोस्ट
स्टॉफ नर्स- 192 पोस्ट
एक्स रे टेक्नीशियन- 22 पोस्ट
ईसीजी टेक्नीशियन- 19 पोस्ट
लैब टेक्नीशियन- 10 पोस्ट
शैक्षिक योग्यता
फिजिशियन- फिजिशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमडी (Medicin)/डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए।
एनेस्थेटिस्ट- उम्मीदवारों को एनेस्थेटिस्ट के पदों पर आवेदन के लिए एनेस्थीसिया में एमडी या फिर डीए/डीएनबी उत्तीर्ण होना चाहिए।
मेडिकल ऑफिसर- इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस या फिर बीडीएस/बीएएमएस/बीयूएमएस की डिग्री होनी चाहिए।
आयुष एमओ- आयुष एमओ के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बीएएमएस या फिर बीयूएमएस उत्तीर्ण होना चाहिए।
हॉस्पिटल मैनेजर- इसके लिए उम्मीदवार को बीएएमएस/ बीयूएमएस के साथ एमबीए/एचसीए/एमपीएच की डिग्री होनी चाहिए।
स्टाफ नर्स- नर्सिंग में बीएस.सी/जीएनएम या फिर एएनएम पास कर चुके उम्मीदवार स्टाफ नर्स के पदों पर अप्लाई कर सकते है।
एक्स-रे टेक्नीशियन- एक्स रे टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स की डिग्री होनी चाहिए।
ईसीजी टेक्नीशियन- इसके लिए ईसीजी टेक्नीशियन कोर्स करना अनिवार्य है और इसके साथ ही इसी क्षेत्र में कम से कम एक साल का अनुभव भी होना चाहिए।
लैब टेक्नीशियन- लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बी.एससी, डीएमएलटी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं रूम सर्वेट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई