अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 3850 पदों के लिए नौकरी निकाली है। इन पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स इसके ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2020 है। भारतीय नागरिक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। सेलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स चुने गए जगहों पर ही नियुक्त किए जाएंगे। कैंडिडेट्स पात्रता, रिक्त पदों, आवेदन शुल्क और अन्य डिटेल्स के यहां चेक कर सकते हैं।
एसबीआई ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2020 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की तारीख: July 27, 2020
आवेदन की आखिरी तारीख: August 16, 2020
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही 1 अगस्त, 2020 तक कैंडिडेट्स की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां देख सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा। हालांकि लिखित परीक्षा का अधिकार बैंक के पास होता है। चयन के लिए मेरिट लिस्ट केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी से संबंधित कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 750 / - रुपये का भुगतान करना होगा। एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इसके अलावा आवेदन या फिर अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट्स एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट को चेक कर सकते हैं।