SBI Jobs 2020: देश के सबसे बड़े बैंक SBI में निकली हैं बंपर भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

State Bank of India (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में कई पदों के लिए नवीनतम भर्तियां निकली हैं जिनके लिए योग्य उम्मीदवार ऐसे आवेदन कर सकते हैं।

sbi jobs 2020
एसबीआई नौकरियां 2020 

नई दिल्ली : किसी भी अच्छे संस्थान में नौकरी पाना हर एक छात्र की ख्वाहिश होती है। युवाओं को नौकरी पाने के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ती है कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं यह हम सब जानते हैं। हालांकि, इन सब के बीच समय-समय पर अच्छे संस्थानों में नौकरियां भी निकलती रहती हैं और योग्य छात्रों का उनमें चयन भी होता है। 

आज हम भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चल रही भर्तियों की बात करेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर में कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। चलिए जानते हैं इन भर्तियों के लिए योग्यता क्या है और आप इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं।

किन-किन पदों के लिए निकली हैं भर्तियां

  • डिप्टी मैनेजर सिक्योरिटी के लिए 28 पदों पर भर्तियां निकली हैं।
  • मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स के लिए 5 पदों पर भर्तियां निकली हैं।
  • डाटा ट्रेनर और डाटा ट्रांसलेटर के लिए एक-एक पदों पर भर्तियां निकली हैं।
  • सीनियर कंसलटेंट एनालिस्ट के लिए 1 पद पर।
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर ( एंटरप्राइज एंड टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर ) के लिए 1 पद पर भर्ती निकली है।
  • डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर के लिए 1 पद पर भर्ती निकली है।
  • डिप्टी मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट) के लिए 11 पदों पर भर्तियां निकली हैं।
  • मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट) के लिए 11 पदों पर भर्तियां निकली हैं।
  • डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर) के लिए 5 पदों पर।
  • रिस्क स्पेशलिस्ट (सेक्टर स्केल-|||) और (सेक्टर स्केल-||) के लिए 5-5 पदों पर भर्तियां निकली हैं।
  • पोर्टफोलियो मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट के लिए 3 पदों पर।
  • रिस्क स्पेशलिस्ट - (क्रेडिट स्केल-|||) के लिए 2 पदों पर।
  • रिस्क स्पेशलिस्ट - (क्रेडिट स्केल -||) के लिए 2 पदों पर भर्तियां निकली हैं।
  • रिस्की स्पेशलिस्ट एंटरप्राइज (स्केल-||) पर एक पद के लिए भर्ती निकली है।
  • रिस्क स्पेशलिस्ट - IND AS (स्केल-|||) के लिए 4 पदों पर भर्तियां निकली हैं।

ऐसे करें आवेदन

इन सभी पदों पर आप अपनी योग्यता के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशल वेबसाइट sbi co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। सबसे पहले वेबसाइट को खोलें उसके बाद वहां आपको करियर लिंक पर क्लिक करना है। फिर लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में जाकर एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक करें, जिस भी पद के लिए आप अपनी योग्यता अनुसार अप्लाई करना चाहते हैं। सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन अप्लाई की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2020 है।

इसके बाद आप अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें, न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक लॉगइन आईडी मिल जाएगी जिसके द्वारा आप वहां लॉगिन करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

आवश्यक डाक्यूमेंट्स

आवेदन करने से पहले आपके पास एक आईडी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र और अगर आप किसी क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो वहां का अनुभव पत्र होना बेहद जरूरी है। जिसे आप ऑनलाइन अपने एप्लीकेशन के साथ अपलोड कर सकते हैं।

परीक्षा शुल्क

इस परीक्षा शुल्क के लिए जर्नल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को ₹750 देने हैं और एससी/एसटी पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए कोई भी फीस नहीं है। परीक्षा शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सभी भर्तियां रेगुलर हैं। जबकि डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी।

अगली खबर