SECR Recruitment 2021: दक्षिणी पूर्व मध्य रेलवे में अप्रेंटिसशिप का मौका, 10वीं पास करें आवेदन, यह रहा लिंक

SECR Recruitment 2021 sarkari result: दक्षिणी पूर्व मध्य रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन मंगाए हैं। कुल 339 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। उम्मीदवार apprenticeship.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

SECR Recruitment 2021, secr recruitment 2021 apply online, secr apprentice, सरकारी वैकेंसी 2021
SECR Recruitment 2021: अप्रेंटिसशिप के लिए 10वीं की जरूरत (i-stock) 
मुख्य बातें
  • दक्षिणी पूर्व मध्य रेलवे में अप्रेंटिसशिप का मौका आया है। 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का होना भी जरूरी है।
  • नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

SECR Recruitment 2021: South East Central Railway ने अप्रेंटिसशिप के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जारी विज्ञप्ति के तहत कुल 339 सीटों को भरा जाएगा। SECR Recruitment 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 5 अक्टूबर चक चलेगी।

SECR Recruitment 2021 How To Apply - इस लिंक से करें आवेदन

उम्मीदवार apprenticeship.org पर 5 अक्टूबर या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

SECR Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा

के लिए उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष की बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 सितंबर, 2021 के आधार पर की जाएगी।

SECR Recruitment 2021 Trade Detail - ट्रेड का विवरण

  • फिटर
  • कार्पेंटर
  • वेल्डर
  • सीओपीए
  • इलेक्ट्रीशियन
  • स्टेनो/ सेक्रेटेरियट असिस्टेंट
  • प्लंबर
  • पेंटर
  • वायरमैन
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
  • मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस
  • डीजल मैकेनिक इत्यादि

SECR Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

50 प्रतिशत अंकों से 10वीं या समकक्ष परीक्षा व संबंधित ट्रेड में आईटीआई

SECR Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार apprenticeship.org पर जाएं।
  2. फिर Recruitment पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद नागपुर डिविजन के लिए क्लिक करें।
  4. अब आप  Notification for Engagement of Act Apprentice over Nagpur Division and  Workshop Motibag, SECR  पर क्लिक करें, नोटिफिकेशन खुल जाएगा।

SECR Recruitment 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

अगली खबर