South Indian Bank Recruitment 2021: साउथ इंडियन बैंक ने पीओ के लिए जारी की विज्ञप्ति, इस लिंक से करें अप्लाई

South Indian Bank Recruitment 2021: South Indian Bank ने पीओ के लिए आवेदन मंगाए हैं। जारी नोटिफिकेशन के तहत पोस्टिंग देशभर में कहीं भी की जा सकती है। इन पदों पर 28 वर्ष तक के स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

south indian bank job, south indian bank vacancy 2021, south indian bank notification 2021
साउथ इंडियन बैंक में पीओ बनने का अवसर (i-stock) 
मुख्य बातें
  • साउथ इंडियन बैंक ने पीओ के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
  • आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि अंतिम ति​थि 8 सितंबर, 2021 है।
  • 28 वर्ष तक के स्नातक उम्मीदवार southindianbank.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

South Indian Bank Recruitment 2021: South Indian Bank ने पीओ के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है जबकि 8 सितंबर, 2021 त​क आवेदन किए जा सकेंगे।

South Indian Bank Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से स्नातक उपाधि होनी चाहिए।

South Indian Bank Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. south indian bank recruitment के लिए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट southindianbank.com पर जाएं।
  2. यहां होमपेज पर ऊपर की तरफ Careers पर क्लिक करें।
  3. फिर WE ARE INVITING TALENTS में 'Click Here' पर क्लिक करें।
  4. अब Jon Notification पर क्लिक करें, नोटिफिकेशन खुल जाएगा।

South Indian Bank Recruitment 2021 Apply Online - आवेदन ऐसे करें

इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है। यह आवेदन 8 सितंबर, 2021 तक ही किए जा सकेंगे।

South Indian Bank Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा

south indian bank recruitment के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 31 जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी।

South Indian Bank Recruitment 2021 Application Fee - आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 800 रुपये का भगुतान करना होगा।

South Indian Bank Recruitment 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

अगली खबर