SAI Recruitment 2021: एसएआई में असिस्टेंट कोच के 220 पद खाली, 27 अगस्त से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

SAI Recruitment 2021: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) में असिस्टेंट कोच बनने का शानदार मौका आया है। पदों की कुल संख्या 220 है, जिन पर 10 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

sports authority of india jobs 2021, sports authority of india jobs for 220 coaches, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया रिक्रूटमेंट 2021,
SAI Recruitment 2021: एसएआई में असिस्टेंट कोच के 220 पद खाली (i-stock) 
मुख्य बातें
  • स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एसएआई) की विज्ञप्ति जारी, असिस्टेंट कोच बनने का अवसर
  • असिस्टेंट कोच के लिए 27 अगस्त से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, 10 अक्टूबर है अंतिम तिथि
  • इन पदों पर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेद कर सकते हैं।

SAI Recruitment 2021: Sports Authority of India (SAI) ने असिस्टेंट कोच के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया है। इन पदों पर कल से यानी 27 अगस्त, 2021 से दिन में 11 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो कि 10 अक्टूबर, 2021 को शाम 5 बजे तक चलेगी। कोचिंग में डिप्लोमा ले चुके उम्मीदवार असिस्टेंट कोच के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SAI Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एनएस एनआईएस, या किसी मान्यताप्राप्त भारतीय/विदेशी यूनिवर्सिटी से कोचिंग में डिप्लोमा या ओलिंपिक/इंटरनेशनल स्तर पर भाग लिया हो या द्रोणाचार्ण सम्मान से सम्मानित ​किया गया हो।

SAI Recruitment 2021 Important Dates - महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 27 अगस्त, 2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर, 2021

SAI Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार sportsauthorityofindia.nic.in/sai पर जाएं।
  2. यहां होमपेज पर Latest Updates पर क्लिक करें, इसके बाद Jobs पर क्लिक करें।
  3. ऐसा करते ही नोटिफिकेशन और उनके सामने आंख की बनावट जैसा बटन आ जाएगा, जिस पर क्लिक कर दें, नोटिफिकेशन खुल जाएगा।

SAI Recruitment 2021 Apply Online - आवेदन ऐसे करें

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत असिस्टेंट कोच के लिए sportsauthorityofindia.nic.in/sai के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

SAI Recruitment 2021 Age Limit - आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 10 अक्टूबर 2021 के आधार पर की जाएगी।

SAI Recruitment 2021 Selection Procedure - चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

SAI Recruitment 2021 salary - वेतनमान

SAI Recruitment 2021 के तहत चयनित कोचेज को 41,420 -112,400 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

अगली खबर