SSC के रिजल्ट का कर रहे हैं इंतजार, इन 7 परीक्षाओं की तीराखों का ऐलान

SSC Exam Results Update: कर्मचारी चयन आयोग ने 7 परीक्षाओं के रिजल्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जो कि अप्रैल तक जारी किए जाएंगे।

ssc exam results
एसएससी परीक्षाओं के रिजल्ट की जारी हुई तारीखें 
मुख्य बातें
  • फरवरी महीने में आएंगे 4 रिजल्ट
  • अप्रैल महीने में 2 और मार्च के महीने में एक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
  • 28 फरवरी को 3 परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होंगे।

SSC Exams Results:लंबे समय से SSC की परीक्षाओं के रिजल्ट का अगर इंतजार कर रहे हैं। तो अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने 7 परीक्षाओं के रिजल्ट के संबंध में सूचना जारी कर दी है। इसके तहत Combined Graduate Level से लेकर अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट किस दिन जारी होंगें। इसकी तारीखें आयोग ने घोषित कर दी है।

अप्रैल तक इन परीक्षाओं के आएंगे रिजल्ट

परीक्षा रिजल्ट की तारीख (2022 में)
Combined Graduate Level Examination, 2019 (Final Result) 15 फरवरी
Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2019 (Skill Test) 28 फरवरी
Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination, 2020 (Paper-I) 28 फरवरी
Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examination 2020 (Paper-II) 28 फरवरी
Stenographer Grade ‘C’ and ‘D’ Examination, 2019 (Skill Test) 10 मार्च
Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2021 (CBE) 15 अप्रैल
Combined Graduate Level Examination, 2020 (Tier-II)  30 अप्रैल


कहां  देख सकेंगे रिजल्ट

उम्‍मीदवार परीक्षाओं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे। जो कि हर परीक्षा के अनुसार उपलब्ध होगा।  आयोग परीक्षीओं की आंसर की जारी करेगा। जिस पर उम्मीदवारों को आपत्तियां उठाने का विकल्प दिया जाएगा । और इसके बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

रिजल्ट देखने के लिए करना होगा ये काम

जिस भी परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। उसे आयोग की वेबसाइट पर मौजूद एक्टिव लिंक को क्लिक करके देखा जा सकेगा। लिंक को क्लिक करने के बाद जरूरी जानकारियां, मसलन रोल नंबर आदि को भरना होगा। और उसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। जिसे डाउनलोड कर प्रिंट किया जा सकता है। और आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। मसलन जीडी कांस्‍टेबल 2021 की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। 

Read Also: Sarkari Naukri Result 2022 Notification LIVE updates

Direct Link to check important SSC exams result report

अगली खबर