UKPSC PCS Exam 2021 Renotification: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने एक और मौका दिया है। यूकेपीएससी ने राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 का दोबारा नोटिफिकेशन जारी किया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 94 पदों को बढ़ाया गया है। अब कुल 318 पदों पर भर्ती होगी। कैंडिडेट्स आठ दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले 10 अगस्त 2021 को पहला नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें 224 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे थे। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग को पांच साल की छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
शैक्षिक योग्यता
कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। कुछ पदों के लिए सम्बन्धित क्षेत्र/विषय में स्नातक/पीजी डिग्री मांगी गई है। कैंडिडेट्स का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs) की होगी जिसमें 2-2 घंटे को दो पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा और इसमें 150 प्रश्न होंगे। वहीं, दूसरा पेपर सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा का होगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे।