UKSSSC Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह ‘ग’ के तहत भर्तियां निकाली है। इसके तहत राजकीय सहकारी पर्यवेक्षक व अन्य पदों पर भर्तियां आयोजित की जाएंगी। भर्ती अभियान के तहत कुल 73 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड सहकारिता विभाग के अंतर्गत राजकीय सहकारी पर्यवेक्षक के 64 पद, सहायक विकास अधिकारी (सह.) सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 के तहत 6 पद, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीज परीक्षण सहायक के दो रिक्त पदों और फार्म पर्यवेक्षक के एक पद पर चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक अपना विवरण आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर भेज सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 9 मार्च 2022 है।
कैसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षा के जरिए होगा। परीक्षा तिथि की सूचना आयोगी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। साथ ही रजिस्ट्रेशन कराने वाले आवेदकों को एसएमएस एवं ईमेल के जरिए सूचना मुहैया कराई जाएगी।
योग्यता एवं आयु सीमा
लिखित परीक्षा करनी होगी पास
उम्मीदवारों के चयन के लिए उन्हें लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। इसमें वस्तुनिष्ठ संबंधित प्रश्न होंगे। पेपर 2 घंटे का होगा। यह 100 नंबर का होगा। इसमें प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा। जबकि गलत जवाब पर माइनेस मार्किंग भी होगी यानि 4 गलत जवाब पर एक अंक कटेगा।