UP PGT Admit Card 2021 release: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) की लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। छात्र pariksha.up.nic.in या http://www.upsessb.org/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSESSB UP PGT Recruitment 2021 छात्र ध्यान दें, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने 2595 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी थी, जिसके लिए पांच लाख के आसपास छात्रों ने अप्लाई किया था। बता दें, कुल 22 विषयों के लिए यह भर्ती होनी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, छात्रों को यदि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के दौरान परेशानी हो रही है तो वे चयन बोर्ड के कंट्रोल रूम (0532-2466851 या 8468007598) को संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञप्ति ऐसे देखें
नोटिफिकेशन देखने के लिए छात्र pariksha.up.nic.in पर जाएं, वहां दाएं तरफ 'Vigyapti Regarding Admit Cards for Advt No 02/2021' के लिए लिंक फ्लैश होगा, जिस पर क्लिक करने से आधिकारिक विज्ञप्ति खुल जाएगी।
UP PGT admit card 2021 download
UP PGT के लिए एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां UTTAR PRADESH SECONDARY EDUCATION SERVICES SELECTION BOARD, PRAYAGRAJ नाम के कॉलम पर क्लिक करें। यह कॉलम आपको पेज के सेंटर में दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद 'Click here to download Admit Card for TGT/PGT Examination-2021' नाम का लिंक फ्लैश होगा, जिस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको निम्नलिखित चार स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
UP PGT exam date 2021:
छात्र चाहें तो वेबसाइट http://www.upsessb.org/ के माध्यम से भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें होम पेज पर Click Here to Download Admit Card नाम का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने के बाद pariksha.up.nic.in पर पहुंच जाएंगे और फिर ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।