UP Police SI Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंड प्रमोशन बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) की ओर से यूपी पुलिस एसआई के परिणाम जल्द जारी हो सकते हैं। इसके तहत 9534 पदों पर भर्ती के लिए रिजल्ट जारी होगा। अभ्यर्थी रिजल्ट को पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकेंगे। पुलिस विभाग में करियर की शुरूआत के लिए सब इंस्पेक्टर अच्छा पद माना जाता है। इसकी वजह यह है कि सब इंस्पेक्टर पद पर न केवल अच्छा वेतन मिलता है बल्कि प्रमोशन के अच्छे मौके मिलते हैं।
इस तरह चेक करें रिजल्ट
परीक्षा परिणाम uppbpb.gov.in वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा। जहां पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा। उसके बाद रोल नंबर सहित दूसरी जानकारी सबमिट कर रिजल्ट चेक किया जा सकेगा। उत्तीर्ण उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र होंगे। और शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वॉलिफाई करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके तहत पात्रता के निम्नलिखित नियम हैं।
पुरुषों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में।
महिलाओं के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में।
ये भी पढ़ें: टीचिंग-नॉन टीचिंग, बैंकिंग व इन आयोग में चल रही है भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
कितनी मिलेगी सैलरी
यूपी पुलिस में एसआई पद के लिए पे-स्केल 9300- 34,800 रुपये होगी। वेतन के तहत महंगाई भत्ता, एचआरए, परिवहन भत्ता, प्रोफेशनल और स्पेशल भत्ते भी मिलते हैं। इसके आधार पर शुरूआत में 25000-28000 रुपये के बीच वेतन मिलता है।
प्रमोशन के अच्छे मौके
एसआई बनने के बाद प्रमोशन के अच्छे मौके मिलते हैं। बेहतरीन काम करने वाले डीएसपी रैंक तक आसानी से प्रमोट हो सकते हैं। पहले प्रमोशन इंस्पेक्टर के पद पर मिलता है। और उसके बाद डीएसपी पद पर प्रमोशन हो सकता है। इसके बाद भी प्रमोशन के मौके मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: यूकेएसएसएससी ने समूह ‘ग’ के तहत 73 पदों के लिए निकाली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन