UPPCL Recruitment 2021: यूपी बिजली विभाग में सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

UPPCL ARO Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में ग्रुप सी के अंतर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी ( असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर - UPPCL Assistant Review Officer ARO Recruitment 2021 ) के 14 पदों पर भर्ती हो रही है।

UPPCL Recruitment 2021 ARO Jobs
UPPCL Recruitment 2021  
मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में एआरओ के पदों पर भर्ती।
  • कुल वैकेंसी में से 9 वैकेंसी अनारक्षित हैं। 3 ओबीसी, 2 एससी के लिए आरक्षित हैं। 
  • इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्मीदवार www.uppcl.org पर जाकर आवेदन करें।

UPPCL ARO Recruitment 2021 Notification: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में ग्रुप सी के अंतर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी ( असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर - UPPCL Assistant Review Officer ARO Recruitment 2021 ) के 14 पदों पर भर्ती हो रही है। कुल वैकेंसी में से 9 वैकेंसी अनारक्षित हैं। 3 ओबीसी, 2 एससी के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवार www.uppcl.org पर जाकर आवेदन करें।

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 18 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है। आवदेन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर और एसबीआई चालान से फीसजमा करने  की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। इन पदों पर चयन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट लिखित परीक्षा व हिन्दी टाइपिंग टेस्ट के बाद होगा।

कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) लिखित परीक्षा के दो भाग होंगे। पहले भाग में ओ लेवल कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप 50 सवाल पूछे जाएंगे। दूसरे भाग में जनरल नॉलेज, रिजनिंग, अंग्रेजी और हिंदी (इंटरमीडिएट लेवल) के 200 सवाल होंगे। आपको जानना जरूरी है कि प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा। वेतन मैट्रिक्स लेवल-06 के अनुसार वेतनमान 36,800 रुपये और अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।

आवेदन फीस
यूपी के एससी, एसटी वर्ग के लोगों के लिए- 826 रुपये
अनारक्षित, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) एव ईडब्ल्यूएस - 1180 रुपये

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रुजेशन एवं 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग आवश्‍यक है। जबकि आयुसीमा की बात करें तो उम्‍मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।  

अगली खबर