UPPCL JE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपी बिजली विभाग) ने नए साल में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया। कुछ समय पहले ही यहां जेई के 212 पदों पर भर्ती शुरू हुई थी जिसके लिए 04 दिसंबर, 2020 से 28 दिसंबर, 2020 तक आवेदन मांगे गए थे। अब यह विभाग जेई के 21 अन्य पदों पर नौकरियां देने जा रहा है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों के सामने यूपी बिजली विभाग में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का यह सुनहरा मौका है।
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 03 फरवरी, 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 23 फरवरी, 2021
आयु सीमा : उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा।
चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑब्जेक्टिव परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये प्रति माह (7वें वेतन आयोग के अनुसार) सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट http://upenergy.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क: अनारक्षित वर्ग/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये, एससी/एसटी वर्ग के लिए 700 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
अधिकारिक वेबसाइट: www.upenergy.in/uppcl
अधिकारिक अधिसूचना- https://www.upenergy.in/site/writereaddata/siteContent/20210114180729104258_VSA_14012021.pdf