UPPSC Medical Officer Recruitment 2021: कोरोना काल में उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में पीछे नहीं है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) स्वास्थ्य विभाग में बड़ी भर्ती शुरू कर रहा है। आयोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) में 16 प्रकार के स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जा रही है। कुल रिक्त पदों की संख्या 3,620 है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 26 जून तक आवेदन कर सकेंगे जबकि फीस 25 जून तक जमा की जा सकेगी। अभ्यर्थी भर्ती संबंधित जानकारी आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर देख सकते हैं.
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए यूपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को और मजबूत करने की तैयारी कर ली है। यही वजह है कि मेडिकल के छात्रों के लिए यह आपदा में रोजगार का बड़ा अवसर मिला है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि भर्ती के नियम, शर्तें व अर्हता की विस्तृत जानकारी अभ्यर्थियों को विज्ञापन से मिलेंगी।
योग्यता एवं उम्र सीमा
इन पदों के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री होना अनिवार्य है। जबकि न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। आवेदन शुल्क के रूप में जनरल और ओबीसी कैटेगरी को 105 रुपये, एससी और एसटी कैटेगरी को 65 रुपये, दिव्यांग वर्ग को 25 रुपये देने होंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती
लोक सेवा आयोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत चिकित्साधिकारी ग्रेड-दो, गायनकोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, पीडियाट्रिशियन, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलाजिस्ट, जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, आफ्थलमोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिशियन, ईएनटी स्पेशियलिस्ट, डर्मेटोलाजिस्ट, साइकियाट्रिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, फारेंसिक स्पेशलिस्ट, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती होगी।
पद व कैटेगरी