UPSSSC ANM Result 2022 Released: UPSSSC के एएनएम परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने एएनएम मुख्य परीक्षा का रिजल्ट (UPSSSC ANM Mains Result 2022) जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेश के 9212 महिला स्वास्थ्य कर्मियों की रिक्तियों को भरा जाएगा। बता दें आयोग ने एएनएम के पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 8 मई 2022 को किया था। इस भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस परीक्षा के माध्यम से 17,713 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। चयनित उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
UPSSSC ANM Result 2022, ऐसे करें चेक
बता दें अभी आयोग द्वारा इंटरव्यू व दस्तावेज सत्यापन की तिथि अभी जारी नहीं की गई है। कयास लगाया जा रहा है कि, यूपीएसएसएससी 15 जून तक इंटरव्यू का आयोजन कर सकता है। इंटरव्यू क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
तीन चरणों में आयोजित गई थी एएनएम परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा एएनएम भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जा रही है। प्रारंभिक यानी प्रीलिम्स में 18,281 उम्मीदवारों को मेन्स यानी मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। वहीं इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मुख्य यानी लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। यूपीएसएसएससी के इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया दिसंबर 2021 में आमंत्रित की गई थी। अधिक जानकारी के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर क्लिक करें।