RRB NTPC Result 2021: आरआरबी को लेकर बहुत बड़े अपडेट आने वाले हैं, जिनमें से एक का प्रोसेस शुरू हो चुका है। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 का रिजल्ट जारी होना है, हालांकि इससे पहले फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 की तैयारी शुरू हो जाएगी, जिसके लिए फिर से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
RRB NTPC CBT 1 Result और CBT 2 परीक्षा की तारीख जारी, यहां करें चेक
दूसरी तरफ है ग्रुप डी परीक्षा, जिसके माध्यम से 1 लाख से ज्यादा पदों को भरा जाना है। यह विज्ञप्ति भी 2019 में आई थी, लेकिन भर्ती प्रक्रिया रुक गई थी। अब पिछले माह आरआरबी ने आधिकारिक तौर पर यह संकेत दिया है कि जल्द ही आवेदन में त्रुटि सुधार का मौका दिया जाएगा, इसके लिए आवेदक तैयार रहें, यानी साफ है प्रोसेस शुरू हो चुका है। हर अपडेट के लिए इस ब्लाग पर बने रहें।