Bhadrapada Aja Ekadashi Vrat Upay 2022: भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह भादो माह की पहली एकादशी होती है। शास्त्रों के अनुसार अजा एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को पुण्यफल की प्राप्ति होती है। साथ ही भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति के पापों का नाश होता है। इस साल अजा एकादशी का व्रत मंगलवार 23 अगस्त 2022 को रखा जाएगा। ज्योतिष के अनुसार अजा एकादशी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और व्यक्ति की कई समस्याओं का समाधान होता है। इन उपायों से जीवन में खुशियां और सफलता भी हासिल होती है। जानते हैं अजा एकादशी के उपायों के बारे में।
अजा एकादशी पर करें ये उपाय
अजा एकादशी व्रत, पूजा और पारण का मुहूर्त
अजा एकादशी सोमवार 22 अगस्त रात्रि 03:35 बजे पर प्रारंभ होगी। एकादशी तिथि का समापन मंगलवार 23 अगस्त शाम 06:06 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार अजा एकादशी का व्रत व पूजन 23 अगस्त को किया जाएगा। इस दिन सुबह से लेकर दोपहर 12:38 बजे तक सिद्धि योग रहेगा और सुबह 10:44 बजे से 24 अगस्त सुबह 05:55 बजे तक त्रिपुष्कर योग होगा। अजा एकादशी व्रत के पारण के लिए बुधवार 24 अगस्त सुबह 05:55 से सुबह 08:30 बजे तक होगा।
(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल