Ganesh Visarjan 2019: अनंत चतुर्दशी के दिन विष्णु जी के अनंत रूप की पूजा की जाती है। अनंत चतुर्दशी के दिन भक्त व्रत रख कर अनंत सूत्र भी बांधते हैं। माना जाता है कि अगर स्त्रियां दाएं हाथ और पुरुष बाएं हाथ में अनंत सूत्र बांधे तो उनकी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन की भी परंपरा है। इस दिन को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है।
जिस तरह से स्थापना के समय बप्पा का स्वागत होता है उतनी ही धूम धाम के साथ उनका विर्सजन भी किया जाता है। मान्यता है कि बिना विसर्जन बप्पा की पूजा पूरी नहीं मानी जाती। अब आइये यहां जानते हैं गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने का शुभ मुहूर्त और विसर्जन विधि के बारे में...
अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त-
गणपति विसर्जन करने की विधि:
इस महापर्व के सुन्दर अवसर पर दान का बहुत महत्व है। गरीबों में भोजन का वितरण करें। अनाथालय में अन्न और वस्त्र का दान करें।
धर्म व अन्य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल