संतान प्राप्‍त‍ि का संकेत देता है कुत्ता, जानिए कुत्ते से जुड़े शगुन-अपशकुन

आध्यात्म
Updated Feb 22, 2018 | 03:30 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

कुत्ता का भोंकना और रोना शगुन और अपशकुन के संकेत देता है। कुत्‍ते के क्रिया कलापों को देखकर भविष्‍य में होने वाली अच्‍छी बुरी घटनाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कुत्ते यम के दूत माने गए हैं।  |  तस्वीर साभार: BCCL

नई दिल्ली. शास्त्रों में कुत्ता एक महत्वपूर्ण जीव है। कुत्ता का भोंकना और रोना शगुन और अपशकुन के संकेत देता है। शगुन शास्‍त्र में कुत्‍ते को अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण बताया गया है। कुत्‍ते के क्रिया कलापों को देखकर भविष्‍य में होने वाली अच्‍छी बुरी घटनाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि इस बात को कई लोग मानते हैं और कई लोग नहीं। लेकिन, इस बात का कोई साइंटिफिक आधार नहीं है। 

यम का दूत भी होता है कुत्ता
उल्लू और कौए की भांति ही कुत्ते यम के दूत माने गए हैं। इन्हें लोग अमांगलिक कहते हैं, जिनसे सावधान होकर पितृलोक में मृतात्माओं के जाने के लिए कहा गया है।हिन्दू धर्म के चार वेदों में से एक ऋग्वेद में श्वान के बारे में कुछ खास लिखा गया है। जिसके मुताबिक कुत्ता अशुभ हैं, इनके किसी स्थान पर होने से मृत्यु होती है। ये विनाश का कारण बनते हैं।लेकिन कुछ जगहों पर कुत्ते को शुभ भी माना गया है। ईरान में कुत्ते के प्रति शुभ शकुनसूचक भावनाएं पाती जाती हैं। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में श्वान संबंधित कुछ कर्म भी बताए गए हैं।

dog

Also Read : होलिका ही नहीं कामदेव के भी भस्म होने का त्योहार है होली

संतान प्राप्ती का संकेत देता है कुत्ता
आपके घर के सामने गाय के साथ कुत्‍ता खेलता हुआ दिखे तो यह अच्‍छे संकेत हैं। अगर आप संतान प्राप्ति के बारे में सोच रहे हैं और आपको ऐसा संयोग दिखे तो यह अच्‍छा माना जाता। कुत्‍ता यदि कोई वस्‍त्र या फिर छाल या फिर मुंह में दबाकर सूखी लकड़ी ले आए तो यह अशुभ फल देता है।यदि कुत्‍ता किसी व्‍यक्ति के सामने मुंह में मनुष्‍य का सिर, हाथ पैर जैसा कोई अंग लेकर आ जाए तो उस व्‍यक्ति को भूमि की प्राप्‍ति हो सकती है।

Also Read : Holi 2018: इस उपाय से चमकेगा भाग्य, विवाह दोष भी होगा दूर

यात्रा से पहले दिख जाए कुत्ता
आप यदि कही यात्रा करने के लिए निकल रहे हैं और आपके सामने आकर कोई कुत्ता अपने शरीर को खुजलाए या फिर उसका रास्‍ता रोके तो समझ लीजिए कि यात्री के मार्ग में अवरोध आ सकते हैं। कुत्‍ता मुंह में जूता लेकर यात्री के समीप आए तो कार्यसिद्धि और मुंह में मांस लेकर आए तो धन प्राप्ति और गीली हड्डी लेकर आए तो अत्‍यंत शुभ माना जाता है।वहीं, रात में कोई कुत्‍ता आपके घर के मुख्‍य द्वार के पास रोए तो यह बहुत ही अशुभ संकेत है।
 

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर