चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से शुरू हो रहे हैं जिनका समापन 2 अप्रैल को होगा। नवरात्रों में मां की पूजा करना बहुत फलदायी होता है और मां के आशीर्वाद से सब काम बन जाते हैं। लकिन इस दौरान कई चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। नवरात्रों में इस चीज का ख्याल रखना चाहिए कि इस दौरान क्या काम करने हैं और किन कामों को गलती से भी नहीं करना। कहा जाता है कि नवरात्रि में जिस काम को करने की मनाही है उसे करने से पूजा का फल नहीं मिलता। तो जानें कि नवरात्रि में मां के प्रसन्न करने के लिए किन चीजों का पालन करना चाहिए और किन्हें नहीं करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल