Shirdi Sai: शिरडी साईं मंदिर में 10 बजे वाली 'शेजारती' और 4 बजे होने वाली 'काकड आरती' में नहीं शामिल हो पायेंगे श्रद्धालु

अब से रात में शिरडी साई मंदिर भक्तों के दर्शन के लिये बंद रहेगा, इसके चलते रात के 10 बजे होने वाली शेजारती और 4 बजे होने वाली काकड आरती में भक्त शामिल नहीं हो पायेंगे।

Shejarati and Kakad Aarti in Shirdi Sai Temple
शेजारती और काकड आरती में नहीं शामिल हो पायेंगे भक्त 

Shejarati and Kakad Aarti Shirdi: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार सुरक्षात्मक कदम उठा रही है इसी क्रम में भक्तों की आस्था का दरबार शिरडी सांई बाबा का मंदिर (Shirdi Sai Mandir) लोगों के दर्शन के लिये रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा।

महाराष्ट्र सरकार के रात के समय लिये गए जमाबंदी के निर्णय के तहत शिरडी संस्थान ने मंदिर बंद रखने का लिया निर्णय लिया है, यानी साई मंदिर सिर्फ सुबह 6 से रात 9 बजे तक ही रहेगा खुला रहेगा, रात के 10 बजे होने वाली शेजारती और 4 बजे होने वाली काकड आरती भी सिर्फ मंदिर के पुजारियों की बीच की जायेगी 

रात 9 के बाद मंदिर बंद होने के चलते मंदिर का प्रसादालय भी बंद रहेगा, साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी की सीईओ CEO भाग्यश्री बनायत ने यह जानकारी दी, उन्होंने सभी भक्तों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।

गौर हो कि बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच महाराष्ट्र  सरकार ने 25 दिसंबर की रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए 'नाइट कर्फ्यू' लगा दिया है। इसे देखते हुए शिरडी स्थित सांई बाबा समाधि मंदिर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक भक्तों के लिए बंद रहेगा।गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद था, जिसे अक्टूबर में दोबारा खोला गया था, फिलहाल मंदिर खुला तो है, लेकिन नाइट कर्फ्यू की वजह से श्रद्धालु अब रात में सांई बाबा के दर्शन नहीं कर पायेंगे। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर