तुलसी जी के पौधे से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें जानते हैं आप

आध्यात्म
Updated Sep 08, 2017 | 10:39 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वह पूजनीय स्थान होता है और वहां कोई बीमारी या मृत्यु के देवता नहीं आ सकते हैं. धार्मिक कार्यों में पूजी जाने वाली तुलसी एक बहुत ही फायदेमंद औषधि भी है. अपने धार्मिक महत्व के कारण तुलसी का पौधा हर हिंदू परिवार में रखा जाता है. 

 तस्वीर साभार: TOI Archives

नई दिल्ली: कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वह पूजनीय स्थान होता है और वहां कोई बीमारी या मृत्यु के देवता नहीं आ सकते हैं. धार्मिक कार्यों में पूजी जाने वाली तुलसी एक बहुत ही फायदेमंद औषधि भी है. अपने धार्मिक महत्व के कारण तुलसी का पौधा हर हिंदू परिवार में रखा जाता है. 

जानिए तुलसी के पौधे से जुड़ी हुईं कुछ महत्वपूर्ण बातें-


-तुलसी का पौधा घरों में और मंदिरों में लगाया जाता है, साथ इसकी पत्तियां भगवान विष्णु को अर्पित की जाती हैं.

-तुलसी का अपमान नहीं करना चाहिए जिस घर में तुलसी लगी हो वहां उसकी रोज पूजा करनी चाहिए.

-यह माना जाता है कि तुलसी जी को पूजने वाला व्यक्ति स्वर्ग में जाता है.

-तुलसी में प्रतिदिन जल चढ़ाने से आयु लंबी होती है.

-तुलसी के पत्तों का सेवन करते समय ध्यान रखें कि इन पत्तों को चबाए नहीं बल्कि निगल लें.

-तुलसी का सेवन करने से कई रोगों में लाभ प्राप्त होता है. 

-शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पत्ते कुछ खास दिनों में नहीं तोडऩे चाहिए. ये दिन हैं एकादशी, रविवार और सूर्य या चंद्र ग्रहण काल.

-रात के समय तुलसी के पत्ते नहीं तोडऩे चाहिए. 

-बिना उपयोग तुलसी के पत्ते कभी नहीं तोडऩे चाहिए. ऐसा करने पर व्यक्ति को दोष लगता है. 

-शिवलिंग पर तुलसी की पत्ती नहीं चढ़ाई जाती हैं.

-तुलसी के पौधे को घर के अंदर नहीं लगाया जाता तुलसी का पौधा घर और मंदिरों के बाहर लगाया जाता है.

-कहा जाता है कि गणेश पूजन में तुलसी की पत्ती वर्जित है. 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर