Ganesh Chaturthi 2021: हिंदू धर्म में भगवान गणेश सबसे श्रेष्ठ देवताओं में माने जाते हैं। उनकी पूजा-अर्चना हर पूजा से पहले करनी अनिवार्य होती है। मान्यताओं के अनुसार उनकी पूजा पहले ना करने से कोई भी कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण नहीं हो पाते। देवतागण भी भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद ही कोई भी काम प्रारंभ करते हैं।
बप्पा के जन्मोत्सव को गणेश चतुर्थी के नाम से 10 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी 10 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन बप्पा के भक्त उनकी नई मूर्ति खरीद कर घर में स्थापित करते हैं। मान्यता है कि ये मूर्ति घर की सभी नकारात्मक शक्तियों को नष्ट कर देती है। यदि आप अपने घर में गणेश चतुर्थी मनाते हैं या मनाने का प्लान बना रहे है, तो बप्पा की पूजा में ये 5 काम भूलकर भी ना करें। इससे बप्पा नाराज हो सकते हैं।
इसके अलावा गणेश चतुर्थी पर सच्चे मन से गणपति की आराधना करें। अपने भक्तों को श्री गणेश हर विपदा से पार लगाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल