Lord Ganesha Facts: गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को थी। भाद्रपद की शुक्ल पक्षक की चतुर्थी के दिन गणपति जी का जन्म हुआ था और उनके जन्म को ही गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है और भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार तीन, पांच, सात या दस दिन तक गणपति जी की पूजा करते हैं।
दसवें दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति जी का विसर्जन किया जाता है। गणपति जी प्रथम पूजनीय हैं और इनकी पूजा के बिना कोई कार्य सफल नहीं होता, लेकिन भगवान से जुड़ी कई ऐसी रोचक बातें भी हैं, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। तो आइए आपको गणपति जी से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताएं।
जानें, गणपति जी से जुड़ी ये रोचक बातें
गणपति जी को आप यदि रोज केवल दूर्वा और लाल फूल भी चढ़ा दें तो वह आपसे हमेशा प्रसन्न रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल