Ganeshotsav 2021, Ganesh ji ke priya bhog: सनातन धर्म में गणेशोत्सव का अत्यधिक महत्व है। हिंदू धर्मावलंबी गणेशोत्सव को बहुत धूमधाम से मनाते हैं। यह उत्सव गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होता है और अनंत चतुर्दशी पर समाप्त होता है। मान्यताओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। गणेशोत्सव के दसों दिन श्री गणेश के उपासक उनकी श्रद्धा-भाव से पूजा-उपासना करते हैं। गणेशोत्सव के पहले दिन गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की जाती है। जिसके बाद 10 दिन तक भगवान श्री गणेश की उपासना होती है। अंत में अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाता है। गणेशोत्सव के दसों दिन लोग विघ्नहर्ता श्री गणेश को अलग-अलग भोग अर्पित करते हैं।
मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्री गणेश को यह भोग लगाने से उनकी कृपा बनी रहती है। इसके साथ भगवान श्री गणेश अपने भक्तों की सभी परेशानियों को हर लेते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल