Hanuman Jayanti 2022 Date and Puja Muhurat in India: साल 2022 में हनुमान जयंती 16 अप्रैल 2022 को मनाई जाएगी। इसी दिन चैत्र पूर्णिमा भी है। हनुमान जयंती इस बार शनिवार के दिन मनाई जाएगी। मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंगबली की पूजा के लिए खास माने जाते हैं। ऐसे में इस बार की चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को आने वाली हनुमान जयंती को बजरंगबली की पूजा के लिए विशेष माना जा रहा है।
पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 16 अप्रैल, शनिवार को देर रात 02:25 से शुरू होगी। वहीं यह 17 अप्रैल को सुबह 12:24 मिनट पर समाप्त होगी। चूंकि उदया तिथि में व्रत रखने का नियम है तो ऐसे में हनुमान जयंती 16 अप्रैल को मनाई जाएगी।
हनुमान जयंती 2022 पर बन रहे ये शुभ योग
पंचांग के अनुसार, हनुमान जयंती के दिन रवि व हर्षण योग बन रहा है। हर्षण योग को खुशी, प्रसन्नता देने वाला माना जाता है। मान्यता है कि इस योग में जो भी काम किए जाते हैं, उनका शुभ फल मिलता है। संतान प्राप्ति के लिए भी हनुमान जयंती का विशेष महत्व है। धार्मिक ग्रंथों की मानें तो इस दिन बजरंगबली की पूजा के साथ सूर्य देव को अर्घ्य देने व पूजन करने से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है और संतान संबंधी सभी समस्याओं का निवारण होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल