नई दिल्ली: मंगलवार हिंदू धर्म में हनुमान जी का दिन होता है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक हनुमान जी उन देवताओं में शुमार होते हैं जो भक्तों पर बहुत जल्दी कृपा बरसाते हैं। हालांकि हनुमान जी का दिन शनिवार को भी माना जाता है लेकिन सबसे ज्यादा फलदायक अराधना का दिन मंगलवार ही होता है। मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लोग उनकी प्रिय वस्तुएं चढ़ाते हैं जैसे सिंदूर, चमेली का तेल और चोला आदि चढ़ाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इन चीजों को मंगलवार को चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होकर भक्तों के संकट दूर करते हैं और सभी मनोरथ को पूर्ण करते हैं।
हनुमान जी पर सिंदूरी चोला क्यों चढ़ाते हैं
मंगलवार या शनिवार को दिन हनुमान जी की प्रतिमा को चोला चढ़ाते हैं। हनुमानजी की कृपा प्राप्त करने के लिए मंगलवार को तथा शनि महाराज की साढ़े साती, अढैया, दशा, अंतरदशा में कष्ट कम करने के लिए शनिवार को चोला चढ़ाया जाता है। हनुमान जी की प्रतिमा को सिंदूर का चोला चढ़ाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है। हनुमान जी को सिंदूर लगाने से प्रतिमा का संरक्षण होता है। इससे प्रतिमा किसी प्रकार से खंडित नहीं होती और लंबे समय तक सुरक्षित रहती है।
साथ ही चोला चढ़ाने से प्रतिमा की सुंदरता बढ़ती है, हनुमानजी का प्रतिबिंब साफ-साफ दिखाई देता है। जिससे भक्तों की आस्था और अधिक बढ़ती है। चोला चढ़ाए जाने को लेकर एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसे पूरा चढ़ाया जाना चाहिए। यानी हनुमान जी की प्रतिमा उपर से लेकर नीचे तक पूरी तरह ढ़क जाएं।
Also Read : हनुमान जी हर लेंगे धन का कष्ट, मंगलवार करें पीपल का पूजन
कैसे चढ़ाएं चोला
-मंगलवार के दिन हनुमानजी को चोला चढाएं।
-चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। -
-चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जलाकर रखें। दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें।
-हनुमान की प्रतिमा पर सिंदूर का चोला चढ़ाने जा रहे हैं तो पहले उनकी प्रतिमा को जल से स्नान कराएं।
-सभी पूजा सामग्री अर्पण करें।
-इसके बाद मंत्र का उच्चारण करते हुए चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर या सीधे प्रतिमा पर हल्का सा देसी घी लगाकर उस पर सिंदूर का चोला चढ़ा दें।
-चोले में चमेली के तेल में सिन्दूर मिलाकर प्रतिमा पर लेपन कर अच्छी तरह मलकर, रगड़कर चांदी या सोने का वर्क चढ़ाते हैं।
-चोला चढ़ाने के दिन सात्विक जीवन, मानसिक एवं शारीरिक ब्रह्मचर्य का पालन अनिवार्य है।
-चोला कभी भी एक या दो नहीं चढ़ाया जाता।
-चोला चढ़ाने के पहले संकल्प करना चाहिए। फिर 5, 11, 21, 51 या फिर 101 चोला (लगातार) चढ़ाना चाहिए।
-ऐसा कहा जाता है कि 11 या 21 चोला चढ़ाने से हनुमान जी सभी मनोरथों को सिद्ध करते हैं।
-चोला चढ़ाने के दिन बेहतर होगा कि उस मंदिर का सिंदूर तिलक आप ही बनाएं।
Also Read: लक्ष्मी-गणेश का इस विधि से करें पूजन, रुपयों से भर से जाएगा घर
मंगलवार के दिन ही क्यों चढ़ाते हैं चोला?
धर्म ग्रंथों के अनुसार मंगलवार के दिन ही हनुमानजी का जन्म हुआ था। इसलिए मान्यता है कि मंगलवार के दिन विशेष उपाय करने से हनुमानजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं। इन उपायों को करने से आपकी हर समस्या का समाधान हो सकता है और मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती हैं।
हिंदू धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के प्रमुख 12 नाम बताए गए हैं, जिनके द्वारा उनकी स्तुति की जाती है। हनुमानजी के इन 12 नामों का जो व्यक्ति रात में सोने से पहले अथवा प्रभात में अथवा अपनी यात्रा प्रारम्भ करने से पहले जाप करता है ,उसके सभी भय दूर हो जाते हैं और वह अपने जीवन में सभी उच्च सफलताओं और सुखो को प्राप्त करता हैं। हनुमानजी की 12 नामों वाली स्तुति इस प्रकार हैं। इस स्तुति को आप चोला चढ़ाने के बाद भी कर सकते हैं जिससे मनोवांछित लाभ प्राप्त होता है।
Also Read: शुभ कार्यों में जरूर रखे जाते हैं आम के पत्ते, जानें कैसे दिलाते हैं हनुमान की कृपा
कैसे करें हनुमान स्तुति
हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।
रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।
उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।
स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।
राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।
धर्म व अन्य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल