Happy Chhath Puja 2020 Wishes: छठ महापर्व पर अपनों को दें शुभकामनाएं, ऐसे भेजे बधाई संदेश

Chhath Puja 2020 Wishes And Message: छठ पूजा का महापर्व शुरू हो चुका है। इस मौके पर आप इन संदेशों के जरिए लोगों को बधाई दे सकते हैं।

Happy Chhath Puja 2020 Wishes
Happy Chhath Puja 2020 Wishes/छठ पूजा के बधाई संदेश  |  तस्वीर साभार: Times Now

नई दिल्ली: छठ पूजा प्रारंभ हो चुका है। 20 को पहला और 21 को दूसरा अर्घ्य है। इस मौके पर आप अपने सगे संबंधियों और परिजनों को संदेश और व्हाट्स मैसेज भी भेज सकते है। आप इन संदेशों और तस्वीरें से बधाई दे सकते हैं। 

खुल जाये आप की किस्मत का ताला

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

छठ पूजा 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं

मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली

जिंदगी में आए खुशियों की बहार

आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!


गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू

खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू

छठी मैया करे हर मुराद पूरी

बाटे घर-घर लड्डू…

जय छठी मैया शुभ छठ पूजा!


सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार

आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार

इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम

छठ पूजा का हम सब करे वेलकम

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!


खुशियों का त्योहार आया है,

सूर्य देव से सब जगमगाया है,

खेत खलिहान धन और धान,

यूं ही बनी रहे हमारी शान,

छठ पूजा की शुभकामनाएं…!!


सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,

यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं


सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!!


छठ का है आज पावन दिन,

मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,

आज करो सूर्य देव की पूजा,


आया है भगवान सूर्य का रथ

आज हे मनभावन सुनहरी छठ

और मिले आपको सुख संपति अपार

छठ 2020 की शुभकामनाएं करे स्वीकार!


निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दूसरे को याद करें
छठ पूजा की शुभकामनाएं…!! 

एक- खूबसूरती ..!
एक- ताजगी ..!
एक-सपना ..!
एक-सचाई ..!
एक-कल्पना ..!
एक-अहसास ..!
एक-अस्था ..!
एक-विश्वास ..!
यही है छठ की शुरुआत
हैप्पी छठ पूजा 2020।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर