Guru Purnima 2020 Hindi and English Wishes: हजारों सालों पुरानी भारतीय संस्कृति में गुरु को हमेशा से ईश्वरतुल्य उच्च पद प्राप्त रहा है और उनके सम्मान में दिन भी समर्पित किया गया है। गुरु पूर्णिमा शिष्य और गुरु के बीच पवित्र रिश्ते का दिन है और भारतीय परंपरा और संस्कृति में इसका एक बेहद अहम स्थान है। आषाढ़ पक्ष की पूर्णिमा को ही गुरु पूर्णिमा के तौर पर उत्साह के साथ मनाया जाता है।
गुरु की ओर से दिया गया ज्ञान जीवन में विकास और सफलता की सीढ़ी बनता है। गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर अपने गुरु और साथ ही प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए इन खास हिंदी और अंग्रेजी बधाई संदेशों (Guru Purnima wishes and quotes) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल