Makar Sankranti 2020 Hindi and English quotes: मकर संक्रांति का त्योहार आ चुका है। यह भारत में मनाया जाने वाला एक अहम त्योहार है जो लोहड़ी के बाद पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं। मकर संक्रान्ति त्योहार को आध्यात्मिक तौर पर काफी अहम माना जाता है और इस मौके पर लोग कई तरह के दान करते हैं। मकर संक्रान्ति के मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश (makar sankranti quotes) और शुभकामनाएं (Sankranti WhatsApp Social Media Wishes) भेज रहे हैं।
इस दौरान शायरी (makar sankranti wishes shayari), हिंदी (Makar SanKranti quotes in hindi), अंग्रेजी मैसेज और तस्वीरों (sankranti wishes images) का इस्तेमाल हो रहा है। अगर आप भी मकर संक्रान्ति पर भेजने के लिए बधाई संदेश की तलाश कर रहे हैं तो नीचे दिए मैसेज का चुनाव कर सकते हैं।
Best wishes for a happy and prosperous Makar Sankranti! Hope the Sun God fulfills all your wishes on this auspicious occasion.
मकर संक्रान्ति के मौके पर इन बधाई संदेशों का इस्तेमाल कर अपने परिजनों और प्रियजनों को शुभकामनाएं दें। साल 2020 के शुरुआती पर्वों में से एक इस दिन आपकी झोली खुशियों से भर जाए, हम भी यही कामना करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल