Sawan Shivratri 2020 Wishes: सावन शिवरात्रि पर भेजें ये WhatsApp Message, Status लगाकर बांटे भोले की भक्ति

Happy Sawan Shivratri Wishes and Quotes: महाशिवरात्रि के अलावा सावन महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि का भी बहुत महत्व माना जाता है। भगवान से जुड़े इस दिन की बधाई देने के लिए करें यहां दिए संदेशों का इस्तेमाल।

Happy Sawan Shivratri 2020 Messages
Happy Sawan Shivratri 2020 Messages 
मुख्य बातें
  • सावन मास की शिव चतुर्दशी को दिया गया है सावन शिवरात्रि का नाम
  • भगवान शिव की आराधना इस दिन करने का है विशेष महत्व
  • सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए करें इन शुभेच्छा संदेशों और तस्वीरों का उपयोग

Sawan Shivratri 2020 Wish in Hindi Messages: सावन शिवरात्रि भारतीय परंपरा में श्रावण के महीने में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। दिलचस्प बात यह है कि यह वह दिन है जब आमतौर पर कांवर यात्रा में हिस्सा लेने वाले लोग भगवान शिव को गंगाजल चढ़ाते हैं। वे इस दिन भगवान शिव का आभार व्यक्त करने के बाद अपनी पवित्र यात्रा समाप्त करते हैं और यह समापन नदी से एकत्र किए गए पवित्र जल को अर्पित करने के साथ होता है।

सावन शिवरात्रि के पवित्र अवसर पर भोलेनाथ के भक्त एक दूसरे को को फोन पर बधाई संदेश भी भेजते हैं। अगर आप भी सावन शिवरात्रि की शुभेच्छा (Sawan Shivratri 2020 wish messages and Images quotes) परिचितों को देना चाहते हैं तो यहां दिए बधाई संदेशों और तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. शिव की शक्ति से
    शिव की भक्ति से
    खुशियों की बहार मिले
    महादेव की कृपा से
    आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले
    शिवरात्रि के पावन अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं।

  2. भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
    शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
    आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
    आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
    Happy Sawan Shivratri 2020

  3. भक्ति में है शक्ति बंधू,
    शक्ति में संसार है,
    त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
    उन शिव जी का आज त्यौहार है
    सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
    happy sawan shivratri wishes in hindi

  4. शिव की महिमा अपरम्पार
    शिव करते सबका उद्धार
    उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
    भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियां भर दे।
    Wish You Happy Sawan Shivratri 2020

  5. है हाथ में डमरू है
    और काल नाग है साथ
    है जिसकी लीला अपरम्पार
    वो है भोले नाथ
    सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं।

  6. शिव की बनी रहे आप पर छाया
    पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
    मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
    जो कभी किसी ने भी न पाया
    Happy Sawan Shivratri 2020
    Shravan shivratri 2020 wishes

  7. एक पुष्प
    एक बेलपत्र
    एक लोटा जल की धार
    कर दे सबका उद्धार।
    सावन शिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
    Wish You Happy Sawan Shivratri 2020

  8. May Lord Shiva give power and strength to everyone. Wishing you and your family. Happy Sawan Shivratr!
  9. Shivratri blessings to you and your family. May the almighty Lord Shiva bless you all with good things and perfect health. Happy Sawan Shivratri 2020
    sawan shivratri 2020 wallpaper and images
  10. Shiv ki mahima aprampar! Shiv karte sabka udhdhaar, Unki kripa ham sab par sada bani rahe, Aur bhole shankar hamare jeevan mein khushi hi khushi bhar dein. Om Namah Shivaay! Happy Sawan Shivratri!

शिवरात्रि चतुर्दशी तिथि को पड़ने वाले दिन (चंद्र पखवाड़े के चौदहवें दिन) का बहुत महत्व है क्योंकि यह माना जाता है कि भगवान शिव और पार्वती का इस दिन विवाह हुआ था। यह भी कहा जाता है कि इस दिन, शिवलिंग स्वरूप सबसे पहले अस्तित्व में आया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर