Vishwakarma Wishes 2020: देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का वर्णन वेदों और पुराणों में किया गया है। देवी देवताओं के लिये अस्त्र-शस्त्रों का निर्माण करने वाले भगवान विश्वकर्मा ने इन्द्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्ग लोक और रावण की लंका का भी निर्माण किया था। 16 सिंतबर को पूरे देशभर में विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। विश्वकर्मा पूजा का कारोबारियों के लिए विशेष महत्व है।
इस मौके पर धन-धान्य और सुख-समृद्धि के लिए भगवान विश्वकर्मा के साथ कारखानों और ऑफिस आदि में मशीनों की पूजा की जाती है। माना जाता है कि विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से करोबार या बिजनेस में तरक्की होती है। आज के दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। हम यहां आपको बता रहे हैं कुछ WhatsApp Message और खास बधाई संदेश जिनसे आप अपनों को विश कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल