हरियाली तीज पर कुछ चीजें जहां करनी चाहिए वहीं कुछ चीजों को करने की मनाही होती है। भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित हरियाली तीज पर निर्जला व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। हरियाली तीज पर यदि आप मंदिर न जा सकें तो घर पर ही मिट्टी के शिव-पार्वती की प्रतिमा बना लें और देवी का सोलह श्रृंगार कर उन्हें सुहाग के सामान चढ़ाएं।
इस दिन साजो-श्रृंगार के साथ महिलाएं नए परिधान पहन कर झूला झूलती हैं और व्रत कर गीत गाती हैं। इस व्रत का उत्साह नई नवेली दुल्हन में ज्यादा होता है। पहली तीज बहुत खास होती है। व्रत करने के उत्साह के साथ ही इसकी तैयारी भी बहुत मायने रखती हैं, लेकिन तीज के नियमों के बारे में भी जरूर जानकारी रखनी चाहिए। तो आइए यदि आप ये आपकी पहली हरियाली तीज है तो आपको बताएं कि इस पर्व पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
Hariyali Teej Par Kya karein, Hariyali Teej Dos, हरियाली तीज पर क्या करें
Hariyali Teej Par Kya Naa karein, Hariyali Teej Do Nots, हरियाली तीज पर क्या न करें
कोरोना संक्रमण के कारण इस बार पूजा सामूहिक रूप से नहीं हो सकेगी, इसलिए घर पर ही आप यह पूजा करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल