हरियाणा सरकार ने 18 अगस्त के बजाय 19 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी घोषित की। हरियाणा सरकार ने अधिसूचित किया है कि राज्य में 18 अगस्त की बजाय अब 19 अगस्त को सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में जन्माष्टमी त्योहार के कारण अवकाश रहेगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक हरियाणा सरकार द्वारा पहले से अधिसूचित 18 अगस्त के बजाय अब 'जन्माष्टमी' के त्योहार के कारण राज्य के सरकारी कार्यालयों, बोर्डों और निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थानों में अब 19 अगस्त को राजपत्रित अवकाश मनाया जाएगा।
कल या परसों, जानें कब है जन्माष्टमी की सही डेट - इस दिन रहेगा पूजा का सबसे उत्तम मुहूर्त
भाद्र महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया जाता है। इसे ही जन्माष्टमी कहते हैं। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 18 अगस्त और 19 अगस्त को मनाई जाएगी। लेकिन हरियाणा सरकार ने जन्माष्टमी के लिए 19 अगस्त को छुट्टी का दिन घोषित किया है। जन्माष्टमी के अगले दिन दही हांडी का त्योहार मनाया जाता है। दही हांडी उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल