पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर अपनी आस्था और भक्ति के लिए ही नहीं बल्कि कई अन्य आश्चर्यजनक तथ्यों के कारण भी विश्व प्रसिद्ध है। 9 दिन तक चलने वाली भगवान जगन्नाथ की यात्रा में उनका रथ खीचने के लिए भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है। हालांकि इस बार सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संक्रमण के कारण इस यात्रा पर रोक लगा दी है। अब भक्त घरों में भगवान जगन्नाथ की पूजा करेंगे। वहीं मंदिर में केवल पुजारी ही प्रभु की पूजा से जुड़ी सारे रीति रिवाज को करेंगे। भगवान जगन्नाथ का मंदिर अपने आप में कई आश्चर्यजनक रहस्य को समेटे हुए है। यहां कुछ ऐसे तथ्य और राज हैं, जो प्रभु की लीला की ओर इशारा करते हैं। तो आइए भगवान जगन्नाथ के इस मंदिर के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानें।
बता दें कि भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा, इस मंदिर के मुख्य देव हैं। इनकी मूर्तियां, एक रत्न मण्डित पाषाण चबूतरे पर गर्भ गृह में स्थापित हैं। इतिहास अनुसार इन मूर्तियों की अर्चना मंदिर निर्माण से कहीं पहले से की जाती रही है। सम्भव है, कि यह प्राचीन जनजातियों द्वारा भी पूजित रही हों।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल