Janmashtami Wishes and Messages: जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश और Whatsapp Messages

Happy Janmashtami images Wishes 2020: आज कृष्ण जन्माष्टमी ( Krishna Janmashtami 2020) के मौके पर अपने दोस्तों और परिजनों को भेजें ये खास बधाई संदेश। इन मैसेजेस का करें इस्तेमाल।

Janmashtami Wishes 2020, जन्माष्टमी 2020 की बधाई
Happy Janmashtami photo Wishes 2020, जन्माष्टमी 2020 की बधाई 
मुख्य बातें
  • देशभर में 11 अगस्त और 12 अगस्त को मनाई जा रही है जन्माष्टमी
  • जन्माष्टमी के मौके पर अपनों को भेजें खास बधाई संदेश
  • जन्माष्टमी के अवसर पर संदेश भेजने के लिए करें इन मैसेजे का इस्तेमाल

Happy Janmashtami Wishes and Whatsapp Messages: कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण को याद करने का दिन है और उनकी लीलाओं और सीखों को जीवन में उतारने का पर्व भी। जन्माष्टमी भारतीय संस्कृति के अहम त्योहारों में से एक है और उल्लास व उत्साह का पर्व है। जन्माष्टमी के देने भगवान कृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था। मान्‍यता है कि भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍म भाद्रपद यानी भादो महीने की कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इस बार जन्माष्टमी 11 अगस्त और 12 अगस्त को मनाई जा रही है। इस मौके पर आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दें। उन्हें बधाई देने के लिए आप इन खास बधाई संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
    हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
    आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
    जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां
  2. कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
    वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
    जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
    मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
    हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020
  3. श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं
    आप खुशियों के दीप जलाएं
    परेशानी आपसे आंखें चुराएं
    कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
  4. वो काला बांसुरी वाला
    ऐसी रास रचाए
    सुध-बुध अपनी खो दें गोपियां
    मुरली ऐसी मधुर बजाए
    जन्मदिन है आज उस नटखट का
    कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं
    हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020
  5. माखन चुराकर जिसने खाया,
    बंसी बजाकर जिसने नचाया,
    खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
    जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
    हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020
  6. प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो
    दिल की हर इच्छा पूरी होगी
    कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
    उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी
    Happy Janmashtami 2020 or Gokulashtami
  7. जन्माष्टमी के इस अवसर पर हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। आपको और आपके पूरे परिवार को शुभ जन्माष्टमी!
  8. आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को, आओ मिलकर करें उनका गुणगान! जो सबको राह दिखाते हैं, और सबकी बिगड़ी बनाते हैं! Happy Krishna Janmashtami 2020

जन्माष्टमी पर कान्हा को दिल से याद करें और इस त्योहार के मौके पर उनकी कोई न कोई सीख अपने जीवन में जरूर उतारें। Happy Janmasthmi 2020.

 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर