Jupiter transit 2021 november vedic astrology : गुरु उदय तिथि के अनुसार 21 नवम्बर को मकर राशि से कुम्भ में प्रवेश करेंगे 13 अप्रैल तक कुम्भ राशि में रहेंगे। कुंभ का स्वामी शनि है। गुरु के कुम्भ गोचर से व्यवसाय के हालात बेहतर होंगे। राजनीतिज्ञ प्रगति करेंगे। देश आर्थिक व सैन्य स्तर पर मजबूत होगा। कुछ राज्यों में पद परिवर्तन भी हो सकता गया। इसका प्रभाव प्रत्येक राशियों पर पड़ेगा। इससे तुला, मकर व वृष राशि के छात्र लाभान्वित होंगे। मीन व कुम्भ के जातक व्यवसाय में प्रगति करेंगे। वृष व मिथुन के जातक जॉब चेंज करने की दिशा में सार्थक प्रयास करेंगे। मीन के लोग वाहन क्रय करने में सफलता की प्राप्ति करेंगे। आइए अब जानते हैं प्रत्येक राशियों का विस्तृत मासिक राशिफल।
बता दें कि नवग्रह में गुरु ग्रह को श्रेष्ठ माना जाता है। सूर्य, मंगल, चंद्र को गुरु के मित्र ग्रह माना जाता है। वहीं, शुक्र और बुध को शत्रु ग्रह माना जाता है। शनि और राहु को गुरु का सम ग्रह माना गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल