Jyestha month 2021: 27 मई से होगा ज्येष्ठ माह का आरंभ, 2021 के पहले सूर्य ग्रहण के साथ आएंगे ये व्रत व त्योहार

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार ज्येष्ठ माह का आरंभ 27 मई से हो रहा है तथा यह 25 जून 2021 तक चलेगा। इस माह अचला एकादशी, गणेश चतुर्शी, सावित्री जयंती आदि कई त्योहार मनाए जाएंगे।

jyeshta mahina 2021, jyeshta nakshatra 2021 dates, jyeshta mahina vrat 2021 dates, jyeshta mahina festival 2021 dates, 2021 panchang calendar, Jyestha mah 2021 ke Vrat tyohar, Jyestha maas 2021 var and fesival list,  ज्येष्ठ माह 2021, ज्येष्ठ मास 2021
ज्येष्ठ माह व्रत और त्योहार 2021 
मुख्य बातें
  • ज्येष्ठ माह में आएगा साल का पहला सूर्य ग्रहण
  • 20 जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा
  • ज्‍येष्‍ठ माह में आएगा निर्जला एकादशी व्रत

हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ का महीना चंद्र मास का तीसरा महीना होता है, जो चैत्र और वैसाख के बाद आता है। आपको बता दें चंद्र मास के सभी माह नक्षत्रों के नाम पर होते हैं, जेठ का महीना ज्येष्ठ नक्षत्र के नाम पर आधारित है। इस महीने में सूर्य अधिक ताकतवर होता है इसलिए गर्मी अपना प्रचंड रूप ले लेती है। तथा नौतपा भी इसी माह आरंभ होता है। सनातन हिंदु धर्म में इस महीने की विशेष मान्यता है। ज्योतिषाशास्त्र के अनुसार इस महीने सूर्य और जल से जुड़े व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं।

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार ज्येष्ठ माह का आरंभ 27 मई से हो रहा है तथा यह 25 जून 2021 तक चलेगा। इस माह अचला एकादशी, गणेश चतुर्शी, सावित्री जयंती आदि कई त्योहार मनाए जाएंगे। ऐसे में आइए जानते इन त्योहारों की तिथि।

जेठ माह 2021 में आने वाले व्रत त्‍योहार की ल‍िस्‍ट 

  1. 30 मई, रविवार – गणेश चतुर्थी यानि संकष्टी चतुर्थी
  2. 6 जून, रविवार – अचला एकादशी, अपरा एकादशी
  3. 7 जून, सोमवार – सोम प्रदोष व्रत
  4. 8 जून, मंगलवार  – मासिक शिवरात्रि
  5. 10 जून, बृहस्पतिवार – सूर्य ग्रहण, वट अमावस्या व्रत, स्नान अमावस्या, दान अमावस्या
  6. 10 जून, बृहस्पतिवार – शनि जयंती
  7. 20 जून, रविवार – गंगा दशहरा और गायत्री जयंती
  8. 21 जून सोमवार – निर्जला एकादशी व्रत
  9. 22 जून, मंगलवार – प्रदोष व्रत, वट पूर्णिमा
  10. 24 जून गुरुवार – वट पूर्णिमा व्रत, स्नान दान पूर्णिमा, संत कबीर जयंती

इस तरह ज्‍येष्‍ठ माह में ये पर्व व व्रत मनाए जाएंगे। इसके अलावा ज्‍येष्‍ठ माह में कई ग्रहों का राश‍ि पर‍िवर्तन भी होगा। इनके बारे में व‍िस्‍तार से जानने के ल‍िए आप टाइम्‍स नाउ ह‍िंदी के साथ जुड़े रहें। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर