दीपावली यानी दिवाली का अवसर बाजारों में रौनक का होता है और इस मौके पर धन की देवी लक्ष्मी का आगमन भी होता है। इस बार भी बाजारों में रौनक है और दिवाली 4 नवंबर 2021 को गुरुवार के दिन मनाई जा रही है। दीवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा होती है और दिवाली पूजन में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की नई प्रतिमा या मूर्ति भी रखते हैं। दीपावली के लिए भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति से जुड़ी कुछ खास बातें ध्यान रखना चाहिए, खरीदते हुए मूर्तियों को लेकर यह बातें ध्यान में रखना आवश्यक हैं।
इसके अलावा एक सामान्य बात बहुत ध्यान रखने योग्य है कि दीवाली पूजन में खंडित या टूटी हुई मूर्ति को शामिल नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा कहते हैं कि ऐसा करने से अशुभता घर के अंदर आती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल