Krishna Janmashtami 2022 Krishna Janmashtami 2022 Manihari Ka Bhes Banaya Shyam Chudi Bechne Aaya Lyrics in Hindi: देश में हर तरफ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के गीत और भजन की गूंज रहती है। इस भक्तिमय और आनंदपूवर्क माहौल में आज हम आपको श्रीकृष्ण के बेहद चर्चित भजन के बारे में बताएंगे। यह भजन गाकर आप श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो जाएंगे और भगवान के प्रत्यक्ष लीला की अनुभूति करेंगे। पढ़ें भजन की लिरिक्स-
मनिहारी का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
झोली कंधे धरी,
उस में चूड़ी भरी,
गलिओं में शोर मचाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
राधा ने सुनी,
ललिता से कही,
मोहन को तुरंत बुलाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
चूड़ी लाल नहीं पहनू,
चूड़ी हरी नहीं पहनू,
मुझे श्याम रंग है भाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
राधा पहनन लगी,
श्याम पहनाने लगे,
राधा ने हाथ बढाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
Also Read: छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल भजन लिरिक्स
राधे कहने लगी,
तुम हो छलिया बड़े,
धीरे से हाथ दबाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
मनिहारी का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
Also Read: कभी राम बन के कभी श्याम बन के चले आना भजन लिरिक्स
मनिहारी का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया |
छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया ||
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था। हर साल की तरह इस बार भी जन्माष्टमी दो दिन- 18 और 19 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल