Laxmi Jayanti 2022 Date, Puja Vidhi, Shubh Muhurat, Samagri List: प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को लक्ष्मी जयंती का पावन पर्व मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी जयंती की तिथि माता को प्रसन्न करने के लिए सबसे अनुकूल मानी जाती है, क्योंकि इस दिन समुद्र मंथन से माता अवतरित हुई थी। कहते हैं कि लक्ष्मी जयंती के दिन श्रद्धा भाव से धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से घर में कभी धन्य धान की कमी नहीं होती। वहीं भविष्य पुराण में वर्णित एक कथा के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा पर विधिवत मां लक्ष्मी की पूजा करने से 21 कुलों के लिए लक्ष्मी लोक में निवास का मार्ग खुल जाता है। ऐसे में इसे लेख के माध्यम से आइए जानते हैं लक्ष्मी जयंती की पूजा विधि।
Holi Vrat Katha: होली की व्रत कथा हिंदी में, पौराणिक कहानी से जानें रंगों के इस त्योहार का महत्व
इन चीजों को पूजा में शामिल करना ना भूलें
ध्यान रहे लक्ष्मी जी की पूजा में अनाज, गुड़, हल्दी और अदरक अवश्य शामिल करना चाहिए। माता लक्ष्मी को ये सभी चीजें अत्यंत प्रिय हैं। साथ ही कोशिश करें की माता को कमल का फूल अवश्य चढ़ाएं, यदि किसी कारणवश कमल का फूल नहीं मिलता है तो लाल रंग का फूल चढ़ाएं। लाल रंग माता को अत्यधिक पसंद है।
Vastu Tips: घर में भूलकर भी किए ये काम तो होगी धन हानि
Maa Laxmi Puja Mantra, मां लक्ष्मी पूजा मंत्र
मां लक्ष्मी की आरती (OM Jai Lakshmi Mata Maiya Jai Lakshmi Mata lyrics in hindi)
ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥
ओम जय लक्ष्मी माता॥
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल