Astrology Tips For Mercury Planet: ज्योतिष शास्त्र में कुल 9 ग्रहों को तटस्थ ग्रह माना गया है। बात करें बुध ग्रह की तो यह कन्या और मिथुन राशि का स्वामी ग्रह है। किसी जातक की कुंडली मे यदि बुध ग्रह अशुभ होता है तो उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है उन्हें व्यापार, शिक्षा, नौकरी में खूब सफलता हासिल होती है। लेकिन बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव से देने से पहले ही व्यक्ति को कुछ संकेत मिलने लगते हैं। आप पहले से ही इन संकतों को पहचान कर नुकसान से बच सकते हैं। जानते हैं बुध ग्रह के अशुभ होने के संकेत और इसे प्रबल बनाने के उपाय।
बुध ग्रह के अशुभ होने पर मिलते हैं ये संकेत
Also Read: Sawan 2022: शिवजी के तीन नेत्रों का प्रतीक है बेलपत्र, जानें पूजा में चढ़ाना क्यों है जरूरी
बुध ग्रह को प्रबल बनाने के उपाय
Also Read:Vastu Tips For Students: बच्चों के कमरे में इस दिशा में लगाएं कैंडल्स, पढ़ाई पर होगा ध्यान केंद्रित
बुध के इन संकेतों को पहले से ही पहचान कर आप इससे बच सकते हैं और बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकत है। लेकिन किसी भी ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए यदि रत्न धारण कर रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी ज्योतिष की सलाह अवश्य लें।
(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल