Narak Chaturdashi 2021 How to Place Diya: नरक चतुर्दशी के दिन घर पर इन जगह पर जलाएं दीए, जानिए सही तरीका और विधि

Naraka Chaturdashi 2021 Puja Vidhi: हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल नरक चतुर्दशी 3 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर नहाने का विशेष महत्व होता है।

Naraka Chaturdashi 2021 Diya Vidhi
Naraka Chaturdashi 2021 Diya Vidhi 
मुख्य बातें
  • नरक चतुर्दशी के दिन घर के मुख्य द्वार पर यम के नाम का दीपक जलाया जाता है।
  • शास्त्र के अनुसार इस दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है
  • नरक चतुर्दशी के दिन 6 देव की पूजा की जाती है।

Naraka Chaturdashi 2021 Place to light lamp: हिंदू धर्म में नरक चतुर्दशी का विशेष महत्व है। इसे रूप चौदस या काली चौदस के नाम से भी पुकारा जाता हैं। नरक चतुर्दशी धनतेरस के दूसरे दिन मनाई जाती है। इस दिन 6 देव की पूजा की जाती हैं। ऐसी मान्यता है कि नरक चतुर्दशी का व्रत करने से जीवन की सभी बाधाएं हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं।

नरक चतुर्दशी  इस साल 3 नवंबर को मनाया जाएगा को मनाई जाएगी। इस दिन व्यक्ति सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करता है। हिंदू शास्त्र में नरक चतुर्दशी के स्नान का विशेष महत्व है। इस दिन लोग घरों में चौदस के नाम का दीया जलाते है। कई लोग इसे छोटी दिवाली के नाम से भी पुकारते हैं। क्या आपको पता है इस दीपक घर में कहां दीपक जलाना चाहिए? 

चौदस के दिन दीपक जलाने का सही स्थान (Right Place for Diya in Naraka Chaturdashi 2021)

चौदस के दिन पहला दीया हमेशा रात में सोते वक्त यम के नाम का जलाना चाहिए। ध्यान रखें कि वह दीया पुराना हो। उस दीया को हमेशा कूड़े के ढेर पर दक्षिण दिशा की ओर मुंह कर कर रखना चाहिए।  दूसरा दीया हमेशा सुनसान देवालय में रखना चाहिए। यह दीया हमेशा घी का जलना चाहिए। इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है।


Also Read: Naraka Chaturdashi 2021 Puja Vidhi, Muhurat, Mantra

तीसरा दीया लक्ष्मी के सामने जलाएं (Diya In Naraka Chaturdashi 2021)

  • तीसरा दीया मां लक्ष्मी के समक्ष जलाकर रखना चाहिए। 
  • चौथा दीया मां तुलसी के समक्ष जलाकर रखना रखना चाहिए।
  • चौदस के दिन पांचवा दीया घर के दरवाजे के बाहर जलाना चाहिए।
  •  नरक चतुर्दशी के दिन छठा दीया पीपल के पेड़ के नीचे जलाकर हमेशा रखना चाहिए।
  • नरक चतुर्दशी के दिन सांतवा दीया किसी मंदिर में जलाकर जरूर रखना चाहिए।
  • आंठवा दीया घर में हमेशा कचरे वाले स्थानों पर जलाकर रखना चाहिए।
  • नरक चतुर्दशी के दिन 9वा दीया घर के बाथरूम में जलाकर रखना चाहिए।
  • नरक चतुर्दशी के दिन दसवां दीया घर की छत की मुंडेर पर जलाकर रखना चाहिए।

11वां दीया घर की छत पर जलाकर रखना चाहिए। नरक चतुर्दशी के दिन 12वां दीया को घर की खिड़की पर जलाकर रखना चाहिए। नरक चतुर्दशी के दिन 13वां दीया को घर की सीढ़ियों या बरामदे में रखना चाहिए। चौदहवां दीया हमेशा पानी रखने वाले दगहों पर रखना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर