Astrology Tips for Money: व्यक्ति के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं और कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि ना चाह कर भी पैसे उधार लेने पड़ते हैं। इसके लिए आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, जानकार या फिर बैंक से पैसे उधार लेते हैं। लेकिन समस्या तब और बढ़ जाती है जब आप लिया हुआ पैसा वापस करने में असमर्थ होते हैं। पैसे जोड़ने के बावजूद भी आप उधार नहीं चुका पाते या कभी-कभी स्थिति ऐसी आ जाती है कि कर्ज से ज्यादा आपको ब्याज चुकाना पड़ जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह सब इसलिए होता है क्योंकि आर्थिक लेन-देन करते समय आप दिन और नियमों को ध्यान में नहीं रखते हैं। जानते हैं ज्योतिष के अनुसार सप्ताह के किन दिनों में पैसों से जुड़ा लेन-देन नहीं करना चाहिए। इन दिनों में कर्ज लेना आपको भारी पड़ सकता है और आप कर्ज के बोझ तले दबते चले जाते हैं।
कर्ज का लेनदेन करते समय इन बातों का रखें ध्यान
Astro Tips: Jivitputrika Vrat 2022: तीन दिनों तक चलते हैं जितिया व्रत के नियम, जानें नहाय-खाय से पारण तक की विधि
सप्ताह के इन तीनों मे कर्ज लेना पड़ सकता है भारी
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि आर्थिक लेन-देन करते समय सप्ताह में पड़ने वाले वार का विशेष महत्व होता है। कर्ज लेने से पहले दिनों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। ज्योतिष के अनुसार भूलकर भी शनिवार के दिन कर्ज नहीं लेना चाहिए। इस दिन कर्ज लेने से व्यक्ति और अधिक कर्ज में डूब जाता है। शनिवार के साथ ही मंगलवार और रविवार के दिन भी कर्ज नहीं लेना चाहिए। सप्ताह के इन 3 दिनों में यदि आप कर्ज लेते हैं तो आपको कर्ज चुकाने में परेशानी आ सकती है। लेकिन इन दिनों में कर्ज चुकाना बेहतर माना जाता है। कर्ज की किश्त देने के लिए मंगलवार का दिन सबसे शुभ होता है।
(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल