Nirjala Ekadashi Vrat Diet Rules: साल में 24 एकादशी आती हैं। मान्यता है कि कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथियों पर व्रत रखने से पाप मिटते हैं और विष्णु जी की कृपा भी प्राप्त होती है। इन सभी एकादशी में ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी सबसे उत्तम मानी जाती है। इसे निर्जला एकादशी का नाम दिया गया है। ये व्रत सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि इसे बिना पानी पिए रखना होता है। हालांकि कुछ परिस्थितियों में इसे नियम में छूट भी मिल जाती है।
निर्जला एकादशी व्रत में क्या खाना चाहिए, Nirjala Ekadashi Vrat diet rules in hindi, nirjala ekadashi vrat food
व्रत के दौरान क्या करें
निर्जला एकादशी व्रत करने वाले व्यक्ति को इस दिन क्रोध नहीं करना चाहिए। व्रत के दौरानभगवान विष्णु की पूजा करें और भोग लगाने के बाद ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दें। निर्जला एकादशी व्रत विधान के अनुसार, एकादशी पर लोगों को रात्रि जागरण करना चाहिए, आप रात्रि में भजन-कीर्तन भी कर सकते हैं। एकादशी व्रत पारण के बाद किसी जरूरतमंद की मदद करना तथा दान देना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल