Panna Gemstone Benefits: ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का विशेष महत्व होता है। रत्न शास्त्र में कुल 9 रत्न और 84 उपरत्न बताए गए हैं। सभी रत्नों का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है, जोकि व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है। इन्हीं रत्नों में एक है पन्ना रत्न। पन्ना का संबंध बुध ग्रह से होता है। आमतौर पर पन्ना 5 रंगों में पाया जाता है। बुध ग्रह जोकि व्यापार-नौकरी और करियर को प्रभावित करता है। बुध ग्रह मिथुन और कन्या का स्वामी भी होता है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर होने पर नौकरी-व्यापार से जुड़े लोगों को कार्यक्षेत्र में मेहनत करने के बावजूद भी कामयाबी व सफलता हासिल नहीं होती है।
ऐसे में कुंडली के निर्बल ग्रह को मजबूत करने के लिए ही ज्योतिष की सलाह पर रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे पन्ना रत्न पहनने के फायदे। इस रत्न को धारण करते ही व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है।
पन्ना रत्न पहनने के फायदे
इन लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए पन्ना
पन्ना रत्न धारण करने की विधि
इस बात का खास ध्यान रखें कि पन्ना या कोई भी रत्न बिना ज्योतिषीय सलाह के धारण न करें। इससे आपको फायदे के बजाय उल्टा नुकसान होने लगता है। अगर आप पन्ना रत्न धारण कर रहे हैं तो इसे बुधवार के दिन धारण करें। क्योंकि पन्ना बुध ग्रह का रत्न है। इसके अलावा आप आश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र में भी ज्योतिष के सलाह पर इसे धारण कर सकते हैं। सोने या फिर चांदी की धातु में पन्ना को जड़वाकर अनामिका अंगुली में पहनना चाहिए। बुधवार को पन्ना धारण करने से पहले मंगलवार की रात शहद, मिश्री और दूध में अंगूठी को रातभर के लिए रख दें। इसके बाद बुधवार की सुबह इसे निकाल कर गंगाजल से शुद्ध कर लें और धूप-दीप दिखाकर ‘ओम बुं बुधाय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करने के बाद इसे धारण करना चाहिए।
(डिस्क्लेमर: यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल